Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है.

मतदान के लिए सारण में कुल 4239 मतदान केंद्र बनाये गए है. इन मतदान केन्द्रों पर कुल 29 लाख 39 हज़ार 909 मतदाता 144 प्रत्याशियों के किश्मत का फैसला करेंगे.

सारण के दस विधानसभा सीटों में एकमा से 11, मांझी से 16, बनियापुर से 13, तरैया से 17, मढ़ौरा से 22, छपरा से 16, गरखा (अ०जा०) से 10, अमनौर से 14, परसा से 10 और सोनपुर से 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.

इन सभी के भाग्य का फैसला आज जनता अपने मतों से तय करेगी. मतदान को लेकर जिले के सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. वही कोरोना संक्रमण के मद्देनजर हर बूथ पर मतदाताओं को मास्क, ग्लव्स, सेनेटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गयी है.

Exit mobile version