Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

2 से ज्यादा बच्चे वालों से छिने वोटिंग अधिकार: रामदेव

योगगुरु स्वामी रामदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. बाबा रामदेव ने उनके जैसे कुंआरों को सम्मानित करने की मांग की है. इसके साथ ही रामदेव ने कहना है कि दो से ज्यादा संतान पैदा करने वालों को वोटिंग का अधिकार नहीं होना चाहिए.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा रामदेव ने कहा, ‘इस देश में जो मेरी तरह शादी न करे, उनका विशेष सम्मान होना चाहिए. अगर कोई शादी करे तो उसे दो से ज्यादा बच्चे पैदा नहीं करने चाहिए. ऐसा करने वालों से वोटिंग का अधिकार छीन लेना चाहिए.’

हरिद्वार में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामदेव ने मज़ाकिया लहजे में कहा, ‘पुराने जमाने में जनसंख्या कम थी, तो वेदों में तो 10-10 संतानें पैदा करने तक कहा गया है. अब जिसके सामर्थ्य हो, कर लेना. 1-2 उनमें से हमें दे देना. अब तो वैसे ही 125 करोड़ से ज्यादा देश की आबादी है.’

Exit mobile version