Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विशेष अभियान चलाकर वोटर लिस्ट में जोड़े जायेंगे नाम: जिलाधिकारी

छपरा: भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार वोटर लिस्ट में अशुद्धियों को दूर करने और पात्र निर्वाचकों को निबंधन के उच्च सीमा तक ले जाने के उद्देश्य से आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष अभियान के तहत 18-19 वर्ष के पात्र युवा नागरिकों का पंजीकरण किया जाएगा. इस अवधि में अन्य निर्वाचक भी अपना नाम जोड़वा, हटवा और ठीक करा सकते है. उक्त बातें जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कही.

उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान कोई अहर्ता तिथि 1 जनवरी 2017 के संदर्भ में 10 जनवरी 2017 को अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक नियमावली के संबंध में प्रारूप 1 से 8 में उपलब्ध सांख्यिकी आंकड़ों का विश्लेषण करते हुए निर्वाचक जनसंख्या अनुपात पुरुष महिला अनुपात आयु वर्ग असंतुलन जैसी बड़ी कमियों को पता लगाकर उनके सुधार हेतु विशेष प्रयास किया जाना है.

विशेष अभियान अवधि में 8 जुलाई और 22 जुलाई को विशेष अभियान दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

इस अभियान को भारत निर्वाचन आयोग के सूत्र वाक्य ‘कोई मतदाता ना छूटे’ के अनुरूप चलाने का निर्णय लिया गया है.

Exit mobile version