Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

हिन्दी दिवस के अवसर पर छपरा में वर्चुअल संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Chhapra: हिन्दी दिवस के अवसर पर छपरा में गूगल मीट के द्वारा एक वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का विषय‘सोशल मीडिया के समय में हिन्दी की दश एवं दिशा’. आज की संगोष्ठी में बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखण्ड के लगभग एक दर्जन शिक्षकों, शोधार्थियों एवं सुधी पाठकों ने भाग लिया.

संगोष्ठी की अध्यक्षा करते हुए डाॅ. लाल बाबू यादव ने अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कहा कि सोशल मीडिया के विस्तार से हिन्दी का क्षेत्र व्यापक हुआ है और उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक इसे अपनाने वालों की संख्या में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है. संगोष्ठी में अपनी बात रखते हुए झारखण्ड में कार्यरत अध्यापक नूर हसन कबीर ने बताया कि अब हिन्दी को अपनाने में किसी को गुरेज नहीं है, जबकि हिन्दी विभाग, बीएचयू, वाराणसी के शोधार्थी कुन्दन कुमार ने हिन्दी की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसे भाषाओं का सिरमौर बताया.

Exit mobile version