Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षा के माध्यम से समाज के समुचित विकास के लिए सदैव तत्पर रहूँगा: डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

छपरा: भोजपुरिया मिट्टी के खुशबू को बरक़रार रखते हुए क्षेत्र के गौरव को बढ़ाना एवं लोगों के सम्पूर्ण शैक्षणिक और बौद्धिक विकास के लिए सदैव तत्पर रहना ही मेरा पहला लक्ष्य होगा. उक्त बातें बिहार विधान परिषद हेतु सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. विरेन्द्र नारायण यादव ने छपरा टुडे से हुई बातचीत के दौरान कहीं.

उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अपेक्षाओं को दृढ़ता से क्रियान्वित करना एवं क्षेत्र का उत्तरोत्तर विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी.

विदित हो कि सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व में निर्वाचित विधान पार्षद डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह की सदस्यता समाप्त कर दी गई थी. जिस कारण क्षेत्र में फिर से चुनाव हो रहा है. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण जिला शामिल है.

डॉ. यादव के महागठबंधन के प्रत्याशी घोषित होने के बाद जदयू के जिलाध्यक्ष तपेश्वर सिंह ने उनका मुह मीठा करा शुभकामनायें दी.   

Exit mobile version