Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा गैंगरेप मामला: ग्रामीणों और स्कूली छात्रों ने की सीबीआई जांच की मांग.

Chhapra: बीते दिनों जिले के एकमा प्रखंड के परसा गढ के दीपेशवर विद्या बाल निकेतन में हुए रेप कांड के आरोपियों के पक्ष मे स्कूली बच्चों और ग्रामीणों ने छपरा एसपी कार्यालय के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन और घेराव किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा.

उनका कहना है कि पुलिस एक साजिश के तहत कार्रवाई कर रही है. ग्रामीणों ने बताया कि इस तरह का यह पहला मामला है जहां पीडिता नहीं आरोपियों दवारा सीबीआई और नारको टेस्ट की मांग की जा रही है.

वहीं कई अभिभावकों ने बताया कि उन लोगों ने खुद अपने अपने बच्चों को सरेंडर करवाया है. अभिभावकों का कहना है कि प्राचार्य उदय कुमार काफी सज्जन व्यक्ति हैं. उन पर इस तरह का आरोप काफी शर्मनाक और दुखद है. वहीं इस मामले को लेकर काफी संख्या में स्थानीय लोग और बच्चे स्कूल छोड़ छपरा एसपी कायार्लय का घेराव कर रहे हैं.

गौरतलब है कि सारण पुलिस ने इस मामले मे कारवाई करते हुए विद्यालय के प्राचार्य उदय कुमार, शिक्षक बालाजी समेत 15 बच्चों की आरोपी बनाया गया है. इनमे से पुलिस ने क्ई लोगों को गिरफ्तार किया है.

Exit mobile version