Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

असत्य पर सत्य की जीत के साथ धू-धू कर जला रावण, लगे जय श्री राम के नारे

Chhapra: शहर के राजेन्द्र स्टेडियम में हजारों लोगों की उपस्थिति जे बीच असत्य पर सत्य की जीत के साथ आखिरकार रावण जल गया. लोगो ने जय श्री राम के नारे लगाए और विजयादशमी समारोह का भरपूर आनंद उठाया.अविस्मरणीय पल को लोगो ने मोबाइल में किया कैद

चमचमाती रौशनी और झिलमिल पटाखों की आवाज ने लोगो का भरपूर मनोरंजन किया. सूर्य की धुंधली रौशनी जे बीच हजारों लोगों ने इस अविस्मरणीय पल को मोबाइल के कैमरे में कैद किया. चारो तरफ हजारों की भीड़ और सभी के हाथों में मोबाइल की झिलमिल करती फ्लैस लाइट इस आयोजन को और भी मनोरंजक बना रही थी. आयोजको द्वारा लगातार शांति और विधि व्यवस्था को लेकर उद्घोष किये जा रहे थे.डीएम और एसपी खुद रख रहे थे निगरानी

विजयादशमी समारोह को जिलाधिकरी सुब्रत कुमार सेन और एसपी हर किशोर राय द्वारा खुद निगरानी की जा रही थी. वही विधि व्यवस्था को लेकर एसडीओ अभिलाषा शर्मा द्वारा भी महिलाओं की सुरक्षा और विधि व्यवस्था की निगरानी की जा रही थी.इसके अलावे परिसर के चारो ओर चप्पे चप्पे पर पुलिस बल के जवान मौजूद थे.जिससे कि किसी तरह की कोई परेशानी ना हो.गुब्बारा उड़ाकर हुआ उद्घाटन

विजयादशमी समारोह का विधिवत उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, एसपी हर किशोर राय, एसडीओ अभिलाषा शर्मा, सलीम परवेज ने संयुक्त रूप से गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.चौथी आंख भी कर रही थी निगरानी

विजयादशमी समारोह में विधि व्यवस्था और निगरानी को लेकर जिला प्रशासन और आयोजको द्वारा स्टेडियम के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गए थे. जिससे आने जाने वाले और पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जा रही थी.कार्यक्रम में इनकी थी मौजुदगी

विजयादशमी समारोह ने आम से खास सभी मौजूद थे. महराजगंज के जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधान परिषद के पूर्व उपसभापति सलीम परवेज, अवधेश्वर सहाय, श्याम बिहारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश राय,एडीएम अरुण कुमार, एसडीपीओ के अलावे सभी प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे.

Exit mobile version