Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विद्वत परिषद के जिला समिति का हुआ गठन, राजेश्वर कुंवर बने संयोजक

Chhapra: सारण जिला के विद्वत परिषद के गठन हेतु गुरुवार को स्थानीय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते विद्वत परिषद के क्षेत्रीय संयोजक रामदयाल शर्मा ने की. 

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में कम करने वाले और शिक्षा से अभिरुचि रखने वाले विद्वानों को जोड़कर शिक्षा क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान करने का कार्य विद्वत परिषद करता है. आज मूल्याधारित शिक्षा के आभाव में समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अराजक स्थिति है. इसके लिये विद्वत परिषद पुस्तकों की समीक्षा, पत्र पत्रिकाओं की समीक्षा, पाठ्यक्रमो की समीक्षा करेगा. समाज की ज्वलन्त समस्याओ पर सेमिनार एवम् गोष्ठी करेगा.

बैठक में जिले की समिति का गठन किया गया. जिसमे संयोजक राजेश्वर कुंवर, सह संयोजक कश्मीरा सिंह एवम् सुरभित दत्त बनाये गए. इसके साथ ही उपस्थित विद्वानों को सदस्य के रूप में रखा गया.

बैठक में शंभु कमलाकर मिश्र, जटी विश्वनाथ मिश्र, सीमा सिंह, विजय रंजन, डॉ सुधा बाला, डॉ सिद्धार्थ शंकर, सीमा सिंह, देवेश नाथ दीक्षित, रामनरेश मिश्र, भरत जी, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, सतेंद्र कुमार शर्मा बर्मन, आशुतोष कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. संचालन प्राचार्य देवजी ने किया.

Exit mobile version