Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के रास्ते आनंद बिहार के लिए 18 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखें समय सारणी…

छपरा के रास्ते आनंद बिहार के लिए 18 अक्टूबर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखें समय सारणी…

Chhapra: रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर होने वाली यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में ध्यान में रखते हुये यात्री जनता की की सुविधा हेतु 04010/04009 आनन्द विहार टर्मिनस-जोगबनी -आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार तथा जोगबनी से 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर 2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को 04 फेरो के लिये किया जायेगा.

04010 आनन्द विहार टर्मिनस- जोगबनी साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी आनन्द विहार टर्मिनस से 18 अक्टूबर से 08 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक मंगलवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 23:45 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन गाजियाबाद से 00:25 बजे, मुरादाबाद से 03:00 बजे, चंदौसी से 04:00 बजे, बरेली कैंट से 05:27 बजे, सीतापुर से 08:30 बजे, गोंडा से 11:10 बजे, बस्ती से 12:42 बजे, गोरखपुर से 14:30 बजे देवरिया सदर से 15:20 बजे, सीवान से 16:15 बजे, छपरा से 18:45 बजे, सोनपुर से 19:50 बजे, हाजीपुर से 20:05 बजे,शाहपुर पटोरी से 21:15 बजे,बरौनी से 22:25 बजे,बेगूसराय से 22:47 बजे, खगड़िया से 23:19 बजे तीसरे दिन नौगछिया से 00:23 बजे, कटिहार से 02:10 बजे, पुरनिया से 03:00 बजे, अररिया कोट से 03:40 बजे, अररिया से 03:55 बजे छूटकर जोगबनी 05:20 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 04009 जोगबनी -आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर,2022 तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को जोगबनी से 09:00 बजे प्रस्थान कर अररिया से 10:10 बजे, अररिया कोट से 10:22 बजे,पुरनिया से 11:20 बजे, कटिहार से 13:10 बजे, नौगछिया से 14:00 बजे, खगड़िया से 15:02 बजे, बेगूसराय से 15:47 बजे, बरौनी से 16:30 बजे, शाहपुर पटोरी से 17:12 बजे, हाजीपुर से 18:00 बजे, सोनपुर से 18:12 बजे, छपरा से 19:50 बजे, सीवान से 20:40 बजे, देवरिया सदर से 21:45 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 23:20 बजे दुसरे दिन बस्ती से 00:28 बजे, गोंडा से 01:45 बजे, सीतापुर से 05:05 बजे, बरेली कैंट से 08:10 बजे,चंदौसी से 10:30 बजे, मुरादाबाद से 12:40 बजे,गाजियाबाद से 15:27 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 16:05 बजे पहुंचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 18 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 24 कोच लगाये जायेंगे.

Exit mobile version