Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विहिप का दो दिवसीय प्रांत कार्यसमिति की बैठक संपन्न, नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष बने सुमित सिंह

Chhapra: विश्व हिंदू परिषद का दो दिवसीय प्रान्त कार्यसमिति की बैठक शहर के दहियावां टोला में रविवार को संपन्न हो गया. प्रांत से आए सदस्यों ने देश एवं राज्य के विभिन्न गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला. केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांदे ने तेजी से फैल रहे धर्मांतरण पर अपनी चिंता जाहिर की और इसे रोकने के लिए सरकार एवं हिंदू वर्ग को आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मंदिरों को सरकारीकरण से मुक्त करने का मांग सरकारों से किया है.

उन्होंने कहा कि मंदिरों में प्राप्त होने वाली धनराशि से पिछड़े हिंदुओं के कल्याण एवं हिंदू धर्म के प्रचार प्रसार में लगाया जाए. वही क्षेत्रीय प्रबंधक जगन्नाथ शाही एवं क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने लव जिहाद धर्म रक्षा निधि समर्पण गौ रक्षा संगठन के भौगोलिक विस्तार के साथ-साथ उत्तर बिहार में हिंदुओं की कम होती संख्या पर अपनी चिंता व्यक्त किया. इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का नई कमेटी की घोषणा की गई. जिसके जिसमें सुमित कुमार सिंह को जिला अध्यक्ष, लक्ष्मी नारायण गुप्ता जिला मंत्री, अरूण पुरोहित जिला धर्म प्रसार प्रमुख, विकास भारती जिला मंदिर प्रमुख, आदित्य बजरंगी जिला सुरक्षा प्रमुख, दिव्यांशु गौतम जिला सहसंयोजक, विकास कुमार सिंह जिला गोरक्षा प्रमुख, मनीष कुमार पांडे जिला सेवा प्रमुख, रोहन भारती जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, राजीव कुमार सिंह उर्फ लालू जिला महामंत्री, सुभाष तिवारी जिला मिलन केंद्र प्रमुख बनाए गए हैं.

वही संत शैलेश जी महाराज को सत्संग विभाग प्रमुख, पंकज सिंह को सह संयोजक, धनंजय कुमार को विभाग सह मंत्री मनोनीत किया गया है. इसके अलावा रौशन मिश्रा को जिला संयोजक, विवेक पांडे को जिला विद्यार्थी प्रमुख एवं राजकुमार तिवारी को बेगूसराय की जिम्मेवारी दी गई है. बैठक में वीरेंद्र विमल, राज किशोर सिंह, शंभू प्रसाद सिंह, अरविंद झा, सरोज जी, गोपाल चंद्र शाह, पंकज सिंह आदि उपस्थित थे.

Exit mobile version