Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रविशंकर प्रसाद ने वर्चुअल मीटिंग कर संसदीय क्षेत्र का जाना हाल, डीएम को दिए निर्देश

पटना: केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद रविशंकर प्रसाद शुक्रवार को पटना आये, कुछ नेताओं-अधिकारियों के साथ मीटिंग की और फिर दिल्ली रवाना हो गये.

 

मैं पटना आया था ताकि यहाँ के अस्पतालों, वैक्सीन केंद्रों और कम्युनिटी किचन आदि का निरीक्षण करूँ, लेकिन प्रशासन ने कहा कि लॉक डाउन है और ऐसे में बाहर निरीक्षण पर जाना उचित नहीं होगा। मैं प्रशासन की सलाह का सम्मान करता हूँ।
पटना साहिब के सभी विधायकों, पटना के जिलाधिकारी और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ व्यापक समीक्षा की और कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
मैंने आप सभी को बताना चाहता हूँ कि-
– मेरे प्रयासों से पटना का मेदांता अस्पताल अगले सप्ताह से कोरोना के इलाज़ के लिए प्रारम्भ हो जायेगा,
– IGIMS पटना में एक नया ऑक्सीजन प्लांट भी लगवाया जायेगा,
– जल्दी ही 75 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर पटना के छोटे कोरोना केयर केंद्रों को दिए जायेंगे।

Posted by Ravi Shankar Prasad on Friday, 14 May 2021

रविशंकर प्रसाद ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि आज अपने क्षेत्र के दौरे पर था और उनकी बहुत इच्छा थी कि वे स्वयं पटना के कुछ अस्पतालों का निरीक्षण करें, टीकाकरण केन्द्रों में जाए और सामुदायिक किचेन का जाकर निरीक्षण करें लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा उनको ये सलाह दी गई कि लॉकडाउन के नियमों के कारण उनका स्वयं जाकर निरीक्षण करना उचित नहीं होगा.

डीएम के मना करने के बाद रविशंकर प्रसाद ने पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के चारों भाजपा विधायक नन्दकिशोर यादव, अरूण सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नीतिन नवीन,  संजीव चैरसिया और भाजपा पटना महानगर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार के साथ पटना के जिलाधिकारी और दूसरे पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैैठक की.

वर्चुअल मीटिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना जिलाधिकारी को कहा कि विभिन्न अस्पतालों में कितने खाली बेड, कितने आई.सी.यू. और वेन्टिलेटर बेड उपलब्ध है इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और जनता के लिए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध होना चाहिए ताकि बीमारी की अवस्था में जनता को राहत मिले।साथ ही टेस्टिंग की रिपोर्ट 48 घण्टे के अन्दर उपलब्ध हो इसकी पूरी कोशिश की जाए तथा टीकाकरण की प्रक्रिया में तेज गति लायी जाए.

पटना के डीएम ने रविशंकर प्रसाद को सूचना दी कि अब जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. रविशंकर  प्रसाद की ओऱ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पटना डीएम ने बैठक में खास तौर पर उल्लेख किया कि मंत्री की कोशिश से टिस्को जमशेदपुर और बोकारो स्टील प्लांट से पटना को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल पाया.

Exit mobile version