Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

समाहरणालय परिसर में चला वाहन जाँच अभियान, 32 हजार वसूला गया जुर्माना

Chhapra: समाहरणालय परिसर में यत्र-तत्र गाड़ियों के खड़ा करने का सिलसिला थम नहीं रहा था, जिससे समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण एवं पदाधिकारियों के आने-जाने में भी समस्या हो रही थी.

शनिवार को डीएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर एनआईसी जा रहे थे तो बीच रास्ते पर ही एक मोटरसाईकिल खड़ा पाया गया.

इस पर तुरंत डीएम के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक को अवैध रूप से तथा नो पार्किंग जोन में खड़े गाड़ियों की जाँच का आदेश दिया.

मोटर यान निरीक्षक (एम वी आई) के नेतृत्व तुरंत अभियान चलाया गया. इस अभियान में चार चरपहिया वाहन एवं 12 दुपहिया वाहन नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़ा पाया गया जिसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवायी करते हुए कुल 32 हजार रूपया का जुर्माना वसूल किया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि सप्ताह में एक दिन इस तरह का अभियान चलाना जारी रखा जाय.

Exit mobile version