Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बाढ़ के कारण बाजारों की रौनक फीकी, सब्जियों के दाम बढ़े

छपरा: सरयू नदी में आया उफान एकतरफ जहाँ दियारा क्षेत्रों में कहर बरपा रहा है वहीं दूसरी ओर बाढ़ के पानी ने शहरी क्षेत्र के लोगों के दिनचर्या पर भी खासा प्रभाव डाला है. इस बार बाढ़ ने वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए छपरा शहर के लगभग आधे हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है. उम्रदराज लोगों की माने तो लगभग 25 पूर्व बाढ़ का ऐसा प्रकोप देखने को मिला था, नदी के बढ़ते जलस्तर का ऐसा नजारा इस बार फिर से देखने को मिल रहा है.

बाढ़ के कारण आम जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है साथ ही साथ बाजारों की रौनक पर भी खासा असर हुआ है. शहर के व्यस्ततम बाजार साहेबगंज, सोनारपट्टी, सरकारी बाजार, कपड़ा मंडी, सब्जी मंडी, पुरानी गुड़हट्टी के अधिकतर दुकान जलमग्न हो गए है. इन इलाकों में जिधर भी नजर जाती है चारो तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है.

जलजमाव के कारण सोनारपट्टी और सरकारी बाजार के कई दुकान बंद रह रहे हैं जिसकी वजह से आमलोगों के साथ व्यवसायियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर लोग जरूरत के सामानों के लिए गली-मुहल्ले की छोटी दुकानों पर ही निर्भर है. कई दुकान सीमित स्टॉक के चलते ग्राहकों को जरूरी सामान उपलब्ध कराने में असहज महसूस कर रहे हैं.

आसमान छूने आगे सब्जियों का भाव

बाढ़ का असर अब सब्जी मंडी में भी दिखने लगा है. शहर के प्रमुख सब्जी मंडी में बाढ़ का पानी समा चुका है जिसकी वजह से बहुत कम दुकाने ही खुल पा रही है. जहाँ सब्जी की दुकान खुली भी है वहाँ आजकल सब्जियों का भाव आसमान छु रहा है. दियारा क्षेत्र से संपर्क टूट चूका है और एनएच 19 पर भी आवागमन बाधित है. इस कारण सब्जियों का स्टॉक सीमित हो गया है.

आलू की कीमत प्रतिकिलो 22 से 24 रूपए जबकि प्याज 20 रूपए प्रतिकिलो के भाव से बेची जा रही है. भिन्डी 30 से 35 रूपए, अरुई 25 रूपए, कंदा 30 रूपए, झिंगुनि 25 रूपए, टमाटर 70 रूपए प्रतिकिलो जबकि फूल गोभी 40 से 60 रूपए प्रतिपीस के हिसाब से बेंची जा रही है. आम लोगों का कहना है कि प्रायः सभी सब्जियों के कीमत में 5 से 10 रूपए प्रतिकिलो के हिसाब से इजाफा हुआ है.

बाढ़ के पानी के शहरी इलाकों में प्रवेश के साथ कचड़े और नाली का पानी भी तेज बहाव के साथ घरों में प्रवेश कर चुका है. सड़क पर पानी जमा है और धुप भी काफी तेज हो रही है जिस कारण संक्रमित बीमारियों का खतरा आमलोगों के बीच बना हुआ है.

File Photo

Exit mobile version