Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रामजयपाल कॉलेज में कुलपति ने किया औचक निरीक्षण, कर्मियों में हड़कंप

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के रामजयपाल कॉलेज का बुधवार को कुलपति ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कॉलेज में मौजूद प्रभारी प्राचार्य और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.

दरअसल दीक्षांत समारोह के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय ने अवकाश की घोषणा की थी. बावजूद इसके कॉलेज में कुछ कर्मचारियों के मौजूद रहने की सूचना कुलपति को मिली. जिसके बाद उन्होंने औचक निरीक्षण किया.

 

कुलपति प्रो (डॉ) हरिकेश सिंह ने बताया कि दोपहर में उन्हें सूचना मिली कि अवकाश के दिन भी कॉलेज कैम्पस में कुछ कर्मचारी मौजूद हैं और वहां कुछ कागजातों की हेराफेरी चल रही है. सूचना मिलते ही गंडक कालोनी स्थित अपने आवास से एक निजी गार्ड के साथ पैदल ही रामजयपाल कॉलेज के लिए चल दिए. इसके साथ ही कागजों की हेराफेरी की आशंका के मद्देनजर नगर थाना को भी इस बात की सूचना दे दी. जिससे नगर थाना पुलिस भी कॉलेज में पहुँच गयी.

प्रभारी प्राचार्य से जानकारी एकत्र करते कुलपति डॉ हरिकेश सिंह

कुलपति ने बताया कि जब वह कॉलेज पहुंचे तो कुछ वैसे कर्मी जिन्हें कैंपस में आने से प्रतिबंधित किया गया है उनकी मौजूदगी का आभास हुआ. वहां मौजूद प्रभारी प्राचार्य कपिलदेव सिंह से जब कुलपति ने इस बारे में जानकारी प्राप्त किया तो उन्होंने पूर्व के कुछ पेंडिंग पड़े कार्यालय सम्बंधित कार्यों को निपटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रभारी प्राचार्य का जबाव संतोषजनक नही रहा. जिसके बाद प्रभारी प्राचार्य से पूरे घटनाक्रम का स्पष्टीकरण मांगा है. उन्हें अंदेशा है कि अवकाश के दिन कुछ कागजातों की हेराफेरी की जा रहा थी. उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच अपने स्तर से कराने की बात कही. शैक्षणिक गलियारे में कुलपति के औचक निरीक्षण की चर्चा रही. कर्मचारियों में भी पूरे दिन हड़कंप रहा.

कुलपति संग कॉलेज में पहुंची नगर थाना पुलिस

आपको बता दें कि इसी माह स्नातकोत्तर के छात्रों से अवैध उगाही के मामले में रामजयपाल कॉलेज के प्राचार्य व वित्त अधिकारी को कुलपति ने सस्पेंड किया था. देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कुलपति जांच के बाद क्या कार्रवाई करते है.

रामजयपाल कॉलेज के गार्ड से पूछताछ करते कुलपति
Exit mobile version