Site icon #ChhapraToday.com | छपरा टुडे डॉट कॉम |

सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज पोस्ट करने के मामले में दो प्राथमिकी साईबर थाने में हुई दर्ज

Chhapra: सारण में सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज पोस्ट करने के लिए संबंधित धारकों के विरूद्ध दो प्राथमिकी साईबर थाने में दर्ज की गई है।

दरअसल सारण जिला के नगर थानान्तर्गत तेलपा स्थित भिखारी ठाकुर चौक के पास दो राजनीतिक दल के कार्यकताओं के बीच हुए विवाद के उपरांत दिनांक-21. 05.2024 को प्रातः घटित गोलीबारी में एक व्यक्ति की मृत्यु एवं दो व्यक्तियों के जख्मी होने की घटना के बाद सारण जिलान्तर्गत विधि-व्यवस्था, शांति कायम रखने हेतु चार  दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं पुरे जिला में बंद की गई थी। 

सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज पोस्ट करने के लिए संबंधित धारकों के विरूद्ध 02 प्राथमिकी साईबर थाने में दर्ज की गई है। 1. सारण जिला साईबर थाना कांड सं0-160/24 दिनांक-21.05.2024 धारा 153/153(a)/504/506 /505(i)(c)/505(ii) / 120 (b) भा०द०वि० एवं 67 आई०टी० एक्ट 2. सारण जिला साईबर थाना कांड सं0-161/24 दिनांक-23.05.2024 धारा 153/153(a) /504/506/505(i) (c) / 505 (ii) / 120 (b) भा०द०वि० एवं 67 आई०टी० एक्ट दर्ज किया गया है।

पुलिस ने कानून हाथ में लेने वाले एवं शांति भंग करने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों व सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक / भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी हैं।

Exit mobile version