Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का हुआ समापन

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे हैं दो दिवसीय प्रांतीय संस्कृति महोत्सव का समापन शनिवार को हुआ।

इस अवसर पर विद्या भारती, बिहार के संगठन मंत्री ख्याली राम और प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुधा बाला, प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, विद्यालय प्रबंधकारणी समिति के उपाध्यक्ष डॉ हरेंद्र कुमार वर्मा, सचिव सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थें। 

विभाग निरीक्षक, सिवान विभाग राजेश कुमार रंजन द्वारा पारंपरिक अतिथि परिचय का कार्य संपन्न किया गया। रमेश चंद्र शुक्ला, जिला निरीक्षक, कोसी विभाग द्वारा मंच का संचालन किया गया।

इस अवसर पर संगठन मंत्री ख्यालीराम ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई मेला, महोत्सव या पर्व मनाने के पीछे मुख्य उद्देश्य होता है कि हम एक दूसरे से संपर्क में आए और अपनी पहचान बरकरार रखते हुए अपने संस्कृति को जिंदा रख सकें। ताकि हमारा नन्हे – मुन्ने भैया बहन पश्चात संस्कृति का नकल नहीं कर सके। क्योंकि जैसी संस्कृति होगी वैसी मनोवृति बनती है। संस्कृति महोत्सव से हमारे भैया बहनों को विभिन्न प्रकार के विधा को सीखने और समझने का मौका मिलता है। इस महोत्सव का वृत – कथन प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने दिया। आभार ज्ञापन ललित राय विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर विभाग ने दिया।

परिणाम की घोषणा आशुतोष कुमार मिश्रा (प्रांत प्रमुख ,संस्कृति ज्ञान) ने किया।

संस्कृत ज्ञान प्रश्न मंच शिशु वर्ग मे सरस्वती विद्या मंदिर रिंग बंध सीतामढ़ी, फारबिसगंज, नरकटियागंज, बाल वर्ग में फारबिसगंज, नरकटियागंज, नौतन और किशोर वर्ग में फारबिसगंज, नरकटियागंज, रिंग बंध सीतामढ़ी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्कृत प्रश्न मंच में शिशु वर्ग महाराजगंज, नरकटियागंज, बरहरा कोठी, बाल वर्ग में माधव नगर सिवान, नरकटियागंज, लक्ष्मी नगर सीतामढ़ी, किशोर वर्ग में रिंग बांध सीतामढ़ी, नरकटियागंज, फारबिसगंज क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अंग्रेजी प्रश्न मंच में शिशु वर्ग में शाहपुर पटोरी, रिंग बंध सीतामढ़ी, दर्शन नगर छपरा। बाल वर्ग में विजय हता सिवान, रिंग बंध सीतामढ़ी, बालिका पूर्णिया और किशोर वर्ग में फारबिसगंज रिंग बांध सीतामढ़ी और महाराजगंज ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

आशु भाषण में किशोर वर्ग में बाघमारा, दर्शन नगर छपरा और बटाहा ने क्रमश प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मूर्ति कला में बाल वर्ग में रिंग बांध सीतामढ़ी, अरेराज और बटाहा किशोर वर्ग में रिंग बांध सीतामढ़ी, बटाहा, अरेराज क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कथा कथन में रिंग बंध सीतामढ़ी, दर्शन नगर छपरा, फारबिसगंज और बाल वर्ग में बटाहा, सीतामढ़ी, दर्शन नगर छपरा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।

लोक नृत्य में प्रथम स्थान बरवत सेना, बेतिया ने किया और आचार्य पत्र वचन में प्रथम स्थान विजय व्रत कंठ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बटाहा ने प्राप्त किया।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालय से आए हुए भैया बहन, संरक्षक आचार्य बंधु- भगनी, स्थानीय विद्यालय के आचार्य बंधु – भगनी एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद उपस्थित थे।

Exit mobile version