Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छ्परा में राजेंद्र कॉलेज के पास से अपराधी गिरफ्तार, कई जगह लूट की घटनाओं को दिया है अंजाम

Chhapra: छ्परा के भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलेज के समीप स्थित शाह बनवारी लाल पोखरा परिसर में अपराध की योजना बनाते अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया. गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से 1 पिस्तौल व पांच कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया. सारण एसपी हरकिशोर राय ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ की गई तो पता चला कि इसने जिलेभर में कई लूट की घटनाओं अंजाम दिया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम राहुल कुमार है, जो छ्परा के ही नगर थाना क्षेत्र के मौना चौक का रहने वाला है.

सारण एसपी ने बताया कि इसके पास से अपाची बाइक बरामद हुई है. वहीं इस अपराधी ने एकमा भरोहर स्टेट बैंक लूट, 2 जनवरी को मांझी थानां के डोमाइगढ़ सीएसपी लूट तथा 26 दिसम्बर को भगवान बाज़ार थानां क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि में हुए लूट कांडों में इसकी संलिप्तता है.

एसपी ने बताया कि इन सभी कांडों का खुलासा हो गया है. वहीं इन अपराध की घटनाओं में संलिप्त अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी चल रही है. यही नहीं अपराधी राहुल ने सिवान जिला के चैनपुर थानांतर्गत रामगढ़ में हुई लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. एसपी ने बताया कि इस अपराधी से पूछताछ की जा रही है अन्य कांडों का भी खुलासा हो सकता है.

छ्परा के मैना चौक के रहने वाले राहुल का आपराधिक इतिहास बहुत है, इसके खिलाफ कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमे भगवान बाजार थानां कांड 618 / 19, एकमा थानां में कांड संख्या 306/19, मांझी थाना में कांड संख्या 1/20, व चैनपुर सिवान थाना कांड संख्या 195/19 दर्ज हैं.इसकी गिरफ्तारी में पु नि रमेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष भगवान बाजार थाना, पु अ नि विकास कुमार भगवान बाजार थाना पु अ नि संतोष कुमार भगवान बाजार थान के साथ थाना शस्त्र गार्ड उपस्थित थे.

 

A valid URL was not provided.
Exit mobile version