Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नगर निगम: शहर की सफाई के लिए दो कंपनियों को स्वीकृत हुआ टेंडर

Chhapra: नगर के सभी वार्डों 45 वार्डों की साफ़-सफाई के लिए नगर निगम द्वारा दो NGO कंपनियों को टेंडर दिया गया है. जिसमें CBS फैसिलिटी प्राइवेट लिमिटेड और खेतेश्वर प्रसाद प्राइवेट लिमिटेड को  अलगे एक साल तक टेंडर  स्वीकृत किया गया है. ये कंपनियां सभी वार्डो की सफाई करेंगी. इनके कर्मी हर रोज़ प्रत्येक वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा इकठ्ठा करेंगे. साथ ही साथ रात्री आठ बजे के बाद मुख्य सड़कों की सफाई भी करेंगे.

बताते चलें कि नगर निगम द्वारा शहर के सभी 1 से 45 वार्डों को दो भाग मे बाँट कर सफाई कार्य हेतु निविदा आमंत्रित किया गया था. जिसके लेकर सात निविदा प्राप्त हुआ था. इसी क्रम में बुधवार को छपरा नगर निगम की उप महापौर अम्रितान्जली सोनी, आयुक्त अंजन कुमार राय, कनिय अभियंता एस के श्रीवास्तव एवं सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों की उपस्थिति में सभी निविदा खोले गये. जिसके बाद दो कंपनियों को नगर की सफाई का टेंडर दिया गया.

उप महापौर अम्रितान्जली सोनी ने बताया कि सभी वार्डों को 1 से 22 वार्ड व 23 से 45 वार्ड करके दो भागों में बांटा गया है. उन्होंने बताया कि दो निविदा टेक्निकल में पास हुए हैं. जिससे न्यूनतम दर वाले को कार्य मिला है. 

इस मौके पर मेयर पति मिंटू सिंह, उपमहापौर पति राजेश नाथ प्रसाद के साथ-साथ शसक्त स्थाई समिति के सदस्य सीता देवी, शोभा देवी, नरगीस बानो, उदय प्रताप सिंह, संभु बैठा, नागेन्द्र राय उपस्थित थे.

Exit mobile version