Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बिना वितरण के सड़ गये दर्जनों ट्राईसाइकिल

छपरा: दिव्यांग छात्र-छात्राओं को नि: शुल्क वितरित किये जाने वाले ट्राईसाइकिल पड़े पड़े ही सड़ गए. महज थोड़ी से खर्च से किसी को सहुलियत देने वाली यह ट्राईसाइकिल अब कबाड़ के दामों में बिकने को तैयार है.

शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के एक टूटे फूटे कमरे में यह ट्राईसाइकिल सड़ रही है. एक दर्जन से अधिक की संख्या में यह ट्राईसाइकिल जंग खा रही है. सबसे अचरज की बात तो यह है कि इन ट्राईसाइकिल में ना तो रिंग है और ना ही टायर सिर्फ ढांचा ही बचा है. यह भी मालूम नही चल रहा है कि यह किस विभाग का है. मगर इतना तो तय है कि गर्ल्स स्कूल में होने का कारण शिक्षा विभाग का ही होगा.

शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान द्वारा दिव्यांग बच्चों के बीच ट्राई साइकिल की वितरण किया जाता है.
इसके अलावे भी अस्पताल और निजी संस्थाओं द्वारा भी ट्राई साइकिल का वितरण किया जाता है.

Exit mobile version