Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा-बलिया रेलखंड पर विद्युत इंजन का हुआ ट्रायल रन

Chhapra: छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को छपरा से बलिया के बीच विद्युत इंजन का ट्रायल किया गया. इस दौरान छपरा से बलिया के बीच पहली बार विद्युत इंजन को दौड़ाया. रेलवे द्वारा यह ट्रायल सफल रहा. ट्रायल सफल होने के बाद दिसंबर के अंत तक छपरा-बलिया के बीच इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेने दौड़ने लगेंगी.

लालू यादव के रेलमंत्री काल में मिली थी स्वीकृति

गौरतलब है कि साल 2008 में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में छपरा बलिया रेलखंड पर विद्युतीकरण और दोहरीकरण के लिए स्वीकृति मिली थी. हालांकि विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया है. लेकिन दोहरीकरण का कार्य अभी पूरा नहीं हो सका है.

वाराणसी मण्डल के जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि आने वाले वर्षों में दोहरीकरण का कार्य भी पूरा हो जाएगा. जिसके बाद छपरा बलिया के बीच ट्रेनों के परिचालन में क्रासिंग वाली समस्या भी खत्म हो जाएगी.

Exit mobile version