Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

परिवहन निगम के कर्मी निजीकरण के विरोध में हड़ताल पर

छपरा: परिवहन निगम के बस चालक एक बार फिर हड़ताल पर चले गए है. अपने साथ हुए धोख़े का आरोप लगाते हुए उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है.
 
स्थानीय बस स्टैंड में हड़ताल कर रहे बस चालक राहुल, प्रवीण, मुन्ना, भूषण, रंजीत ने बताया कि उनकी बहाली बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के द्वारा बकायदा विज्ञप्ति के अनुसार सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण कर विगत 24 फरवरी को किया गया. लेकिन अचानक 10 माह बाद उन्हें निजीकरण किया जा रहा है.
 
विगत 9 और 10 दिसम्बर को हड़ताल के बाद परिवहन मंत्री सहित विभाग के CAO सुभाष सिंह, प्रमंडलीय प्रबंधक असगर हुसैन, संचालन परामर्शी विंध्याचल पांडे द्वारा आश्वासन देते हुए कहा गया था कि उनकी बहाली निगम के द्वारा की गयी है तो वह निगम के कर्मी है.
 
लेकिन विगत 22 दिसम्बर को सभी चालको को प्रकाश उत्सव में बस की जरुरत बताते हुए पटना बुलाया गया और चाभी जमा कराकर फ़ोटो के साथ आने के लिए कहा गया. जिससे की उनका पहचान पत्र निजी परिवहन कंपनी का बनाया जा सकें.
 
चालकों का कहना है कि दैनिक वेतन भोगी के रूप में उनको पैसा मिलता है.
Exit mobile version