Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोहरा के शुरू होने के पहले ही देरी से चल रही है ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रही तैयारी

Chhapra: भारतीय रेल में सफर करना यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ाने वाला साबित हो रहा है. ट्रेनें 10 से 12 घंटे तक कि देरी से चल रही है. ऐसा तब है जब कोहरा की शुरुआत भी नही हुई है.

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के निरस्त एवम विलंब से होने के कारण यात्रियों में काफी रोष देखने को मिला. गुरुवार को निरस्त होने गाड़ियों में हरिहर नाथ एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस जनसेवा एक्सप्रेस रही तो विलंब से चलने वालों में न्यू जलपाईगुड़ी सात घंटा और अवध असाम एक्सप्रेस दस घंटे बिलंब से चलने की सूचना मिली.

गाड़ियों के देरी से चलने के कारण यात्रियों को ठंड के मौसम में घंटों प्लेटफार्म पर ही इंतजार करना पड़ रहा है अवध आसाम से यात्रा करने वाले यात्रियों ने बताया कि ठंड का मौसम है जिसको लेकर वह गाड़ी पकड़ने के लिए घंटों पहले ही स्टेशन आ गए यहाँ आने के बाद गाड़ी लेट होने का पता चला. जिससे यात्री परेशान है.

Exit mobile version