Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा से आनंद बिहार के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन

छपरा: आगामी होली एवं ग्रीष्मकाल के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 05115, 05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा के बीच एक जोड़ी साप्ताहिक विषेष गाड़ी 17 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

05115 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक वृहस्पतिवार 07, 14, 21, 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई, 06, 13, 20 एवं 27 जून, 2017 को छपरा से 16.30 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.45 बजे, थावे से 18.22 बजे, तमकुही रोड से 19.04 बजे, पड़रौना से 19.36 बजे, कप्तानगंज से 20.10 बजे, गोरखपुर से 21.15 बजे, खलीलाबाद से 22.02 बजे, बस्ती से 22.30 बजे, दूसरे दिन गोण्डा से 00.10 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.10 बजे, तथा मुरादाबाद से 08.45 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 12.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनस-छपरा साप्ताहिक विषेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार 08, 15, 22, 29 मार्च, 05, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई, 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2017 को आनन्द विहार टर्मिनस से 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 17.15 बजे, दूसरे दिन लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 00.25 बजे, गोण्डा से 02.40 बजे, बस्ती से 03.45 बजे, खलीलाबाद से 04.12 बजे, गोरखपुर से 05.20 बजे, कप्तानगंज से 06.02 बजे, पड़रौना से 06.40 बजे, तमकुहीरोड से 07.12 बजे, थावे से 07.54 बजे तथा सीवान से 08.30 बजे छूटकर छपरा 10.00 बजे पहुॅचेगी.

इस विषेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 19 कोच लगेगें.

Exit mobile version