Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

फिर से इस तारीख से चलने को तैयार है छपरा से थावे की रेलगाड़ी

छपरा कचहरी स्टेशन पर हो रही तैयारी

छपरा: थावे शक्तिपीठ में दर्शन करने वालों के लिए अच्छी खबर है. अब रेल के माध्यम से थावे पहुँच कर माँ थावेवाली के दर्शन किये जा सकेंगे.

छपरा-मशरख-थावे रेलखंड पर आमान परिवर्तन के बाद 13 अप्रैल से सवारी गाड़ी का परिचालन शुरू हो सकती है. रेलखंड के उद्घाटन की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. फिलहाल इस रेलखंड पर मालगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है. 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सूत्रों की माने तो इस रेलखंड का उद्घाटन 13 अप्रैल को हो सकता है. जिसे लेकर छपरा कचहरी स्टेशन पर तैयारियां शुरू भी हो चुकी है. छपरा से मशरख-थावे रेलखंड पर फिलहाल मशरख तक ट्रेनें चल रही है. अब थावे तक भी यात्री इस रेलखंड से यात्रा कर सकेंगे. इस रेलखंड पर आने वाले स्टेशनों से यात्रा करने वालों को फिलहाल छपरा या सीवान से ट्रेनें पकड़नी पड़ती थी. लेकिन अब इस रेलखंड से भी कई लम्बी दूरी की ट्रेनें चलाने की रेलवे की योजना है.

Exit mobile version