Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कोहरे के कारण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक 58 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखिये लिस्ट

पटना: कोहरा से रेल संचालन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए मुख्यालय ने हर साल तमाम ट्रेनों में फेरबदल करता है। इस बार भी कई ट्रेनें रद की गई है जबकि कुछ की अवधि घटी है। ये ट्रेनें एक या दो दिन तक रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर कुमार सिंह का कहना है कि कोहरे से रेल संचालन प्रभावित रहेगा। हालांकि इस बार कोहरा कम पड़ने से ट्रेन संचालन में बदलाव किया जा सकता है। फिलहाल मुरादाबाद रूट की प्रमुख ट्रेनों को रद व कुछ की अवधि घटाई जाएंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनें-
अमृतसर-हरिद्वार शताब्दी-2054-54, बरौनी-अंबाला-04533-34,अमृतसर-लालकुंआ-04683-84,नई दिल्ली-मालदा टाउन-04003-04,बरेली-बनारस-04235-36,बरेली-प्रयाग-04307-08,बनारस-देहरादून-04265-66, शहीद एक्सप्रेस-04673-74, अमृतसर-गोरखपुर-04923-24, देहरादून-उज्जैन-04309-10, योगनगरी-प्रयागराज-04229-30, कोलकत्ता-नांगलडैम-02325-26, कोलकत्ता-अमृतसर-02357-58, मालदा टाउन-आनंद विहार-03429-30, नौचंदी-01817-18, लखनऊ-चंडीगढ़-05011-12, आनंद विहार-गोरखपुर-05057-58, काठगोदाम-जैसलमैर-05013-14, कामाख्या-भगत की कोठी-05623-24, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़-05903-04, अवध आसाम-05909-10, न्यू तिनसुकिया-अमृतसर-05933-34 ।

Exit mobile version