Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आजमगढ़-कोलकता ट्रेन से 30 कछुए बरामद, वन विभाग को सौंपा

Chhapra: छपरा जंक्शन पर रेल पुलिस ने आजमगढ़-कोलकता ट्रेन से 30 कछुआ बरामद किया है. बरामद कछुओं को वन विभाग को सौंपा दिया है.

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार यूपी से आने वाली ट्रेनों की सघन जाँच के दौरान आजमगढ़-कोलकता चलने वाली ट्रेन की बोगी से छपरा जीआरपी ने दो बैग के अंदर बोरी में बांध कर रखे 30 जिंदा कछुओं को लावारिस हालात में बरामद किया.

जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष सुमन प्रसाद सिंह ने बरामद कछुओं की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी. रेल पुलिस की माने तो जांच के दौरान शौचालय के नजदीक बैग में रखा कछुआ हिल डुल रहा था. तभी शक के आधार पर जांच की गई तो उसमें जिंदा कछुए पाये गये.

सूचना के बाद प्रभारी वनपाल भरत कुमार सिंह रेल थाना पहुँचे. जिसके बाद रेल पुलिस ने वन विभाग को कछुआ सौंप दिया. वही प्रभारी वनपाल भरत कुमार सिंह ने बताया कि बंगाल में दवा बनाने के लिये इसे ले जाया जाता रहा है. बरामद हुए सभी कछुओं को नदी या तालाब में छोड़ दिया जायेगा.

Exit mobile version