Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

साढा ढाला आरओबी के पास नहीं लगेगा जाम, प्रशासन ने शुरू की वन वे ट्रैफिक व्यवस्था

Chhapra: शहर के मुख्य प्रवेश द्वार साढा ढाला आरओबी के पास प्रतिदिन घंटों जाम की समस्या से जूझ रहे शहर वासी एवं अन्य राहगीरों को अब सुगम यात्रा का आनंद मिलेगा. जिला प्रशासन ने इस महाजाम की समस्या से शहर वासियों को निजात दिला दी है.

विगत दिनों से लगातार जिला पदाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवड़े के नेतृत्व में शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा था.सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के सहयोग से प्रशासन ने साढ़ा ढाला आरओबी से बाजार समिति तक सड़क के दोनों ओर किए गए अतिक्रमण जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया.

जिलाधिकारी द्वारा इस अतिक्रमण मुक्त सड़क को नया रूप देने की कवायद की जा रही है. जिस पर सड़क निर्माण के साथ नाली निर्माण कर एक बड़ी सड़क का निर्माण कराने की योजना है.

सारण जिला अधिकारी डॉ देवड़े ने अपनी उपस्थिति में साढ़ा ढाला बायपास ओवरब्रिज के समीप न सिर्फ अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया बल्कि अविलंब मलवा हटाकर उक्त पथ पर वन वे ट्रैफिक नियम लागू करा दिया है. जिसके बाद आरओबी के समीप अब जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी.

वन वे ट्रैफिक नियम लागू होने के बाद अब आरओबी के पूरब दिशा से छोटी एवं बड़ी गाड़ियां आरओबी के नीचे से होकर बस स्टैंड में आएगी जिसके कारण वहां लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी.

मिली जानकारी के अनुसार साढ़ा ढाला आरओबी से बाजार समिति तक करीब 120 फीट की सड़क को अतिक्रमित कर महज 20 से 30 फीट का बना दिया गया था. उक्त पथ पर भूमालिक एवं अन्य लोगों द्वारा जबरन मकान, दुकान का निर्माण करा कर सड़क पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया था. जिससे प्रतिदिन बाजार समिति से लेकर आरओबी तक घंटों महाजाम लगा रहता था. यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट जाते थे.

जिला प्रशासन की इस पहल पर शहर वासियों ने प्रशासन का धन्यवाद दिया है.साथ ही इस व्यवस्था की लगातार मोनिटरिंग करने का आग्रह किया जिससे कि यह व्यस्था सुचारू रह सके.

Exit mobile version