Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मासिक धर्म के दौरान कोरोना के टीके लेने से कोई दिक्कत नही: डॉ किरण ओझा

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा NCC कंप्यूटर के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के मौना चौक स्थित संस्थान में किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की नंदनी द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पौधा प्रदान कर किया गया जबकि संस्था के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा को विनित कुमार द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की किशोरियां जो 18 वर्ष से ऊपर हैं उन्हें कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए दोनों टीके जरूर लेने चाहिए।माहवारी के दौरान टीके लेने से कोई दिक्कत नही होती है।टीका आपके जीवन व समाज के लिए अमृत है । डॉ ओझा ने किशोरियो को महीने के उन खास दिनों में होने वाले परेशानियों को पढ़ाई के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान रखने का सलाह दिया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी के दिनों में समाज मे जो मिथक है उन्हें नजरअंदाज करने की सलाह दी गई ।
एक छात्रा के सवाल पर की स्वच्छता कैसे अपनाई जाए डॉ ओझा ने स्वच्छता अपनाने के तरीकों को बताते हुए कहा कि आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए अहम है कि आप स्वस्थ रहिये और माहवारी के दिनों में स्वच्छता अपनाइए।

Exit mobile version