Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जेपीयू में कुलपति और कुलसचिव के बीच हुई बकझक, कुलसचिव ने दिया इस्तीफा

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय हर बार अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चा में रहता है. इस बार हद तो तब हो गयी जब शनिवार को किसी बात को लेकर कुलपति हरिकेश सिंह और कुलसचिव डॉ सैयद रजा में बकझक हो गयी. देखते ही देखते माहौल गर्म हो गया. मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी यह सब देखकर अवाक रह गए. किसी तरह बीच बचाव कर दोनों लोगों को शांत कराया गया. कुलपति और कुलसचिव में हुई बकझक की खबर जंगल की आग की तरह शैक्षणिक जगत में फ़ैल गयी. आनन फानन में विश्वविद्यालय के द्वारा डैमेज कण्ट्रोल शुरू की गयी और ऐसी ख़बरों का खंडन किया गया. हालांकि कुलपति और कुलसचिव के द्वारा दिए गए बयान से सब कुछ साफ़ हो गया. 

इस मामले पर कुलपति डॉ हरिकेश सिंह ने कहा कि कई दिनों से एक फाइल की मांग कर रहा था. फाइल मेरे पास से जाने के बाद नहीं मिल रही है. ऐसा कई मामलों में देखा गया है.  जिसको लेकर कुलसचिव से सवाल किया. जिसके बाद कुलसचिव ने अपना आपा खो दिया और जोर जोर से चिल्लाने लगे.

कुलसचिव के इस्तीफा देने के एक सवाल पर कुलपति ने कहा कि मैं जानता हूँ कि कुलसचिव इस्तीफा नहीं देंगे यदि देते है तो उनका विकल्प खोजा जायेगा.

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम पर कुलसचिव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेरी ओर से कोई गलती नहीं हुई है जिसके लिए मुझे दोषी ठहराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस पूरे प्रकरण के बाद अपना इस्तीफा राजभवन को भेज दिया है. निर्देश का इंतज़ार है. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में तत्परता से हर कार्य को किया है.  

वही दूसरी ओर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन लीपापोती करने में जुट गया है. विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ केदारनाथ ने आनन फानन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विश्वविद्यालय में किसी प्रकार के विवाद होने की ख़बरों का खंडन किया है. उन्होंने एक व्हाट्स एप ग्रुप का जिक्र करते हुए उसमे चल रही ख़बरों को निराधार बताया है.

हालांकि कुलपति डॉ हरिकेश सिंह और कुलसचिव डॉ सैयद रजा के बयानों से यह स्पष्ट है कि कुलपति और कुलसचिव में बकझक हुई है. ऐसे में विश्वविद्यालय द्वारा खबर के खंडन में दिखाई गयी आतुरता विचारणीय है.

Exit mobile version