Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य: प्रशांत किशोर

आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य: प्रशांत किशोर

Chhapra: जन सुराज पदयात्रा के दौरान बनियापुर प्रखंड में आम सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि गांधी जी ने भारत के लोगों से वोट नहीं माँगा। वो तो लोगों को जागरूक कर रहे थे कि आजादी आपका अधिकार है। आज जन सुराज यानी कि बढ़िया राज जो जनता को मिलनी चाहिए थी और अबतक नहीं मिली है, उसे कैसे पाया जाए। आज अगर आपको लगता है कि आपके वोट की कीमत 5 किलो अनाज है। घर के बाहर सड़क पर बने नाली-गली की है तो आप अपने वोट करने का मतलब नहीं समझ पा रहे हैं।

आपके वोट की कीमत है आपके बच्चों का भविष्य। बिहार में चावल बाँटने से गरीबी दूर नहीं होगी तब तक कि जब तक आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा, रोजगार नहीं मिल जाता। आज संकल्प लीजिए कि आपने जिस गलती को कर अपने लिए उस हक को खोया जो आपको मिलना चाहिए था वो आपके बच्चों से कोई न छिन ले।

Exit mobile version