Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

थावे-राजापट्टी रुट पर विद्युत इंजन का हुआ स्पीड ट्रायल

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने परिचलनिक सुगमता एवं यात्रियों की सुविधा हेतु वाराणसी मंडल के राजापट्टी- थावे रेल खण्ड के विद्युतीकरण कार्यों का निरीक्षण रेल संरक्षा आयुक्त पूर्वोत्तर परिमंडल मोहम्मद लतीफ़ खान ने आज बुधवार को किया ।

रेल संरक्षा आयुक्त राजापट्टी से 08: 40 बजे निरीक्षण स्पेशल से थावे के लिए प्रस्थान किये और दिन के करीब 15:00 बजे थावे जं पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजापट्टी , दिघवादिघौली, सिधौलिया,रतन सराय, मांझागढ़, गोपालगंज एवं थावे स्टेशनों पर विधुतीकरण के कार्यों का मानक के अनुरूप संस्थापन एवं विद्युत उपकरणों से सुरक्षा हेतु मानक दूरी और यात्रियों की सुरक्षा हेतु विभिन्न तकनीकी मानकों को परखा.

सबसे पहले उन्होंने राजापट्टी स्टेशन से विद्युत ट्रेनों के परिचालन और विधुतीकृत खण्ड में सिगनल इंटरलॉकिंग से संबंधित जानकारी ली। रेल संरक्षा आयुक्त ने मोटर ट्राली से गहन निरीक्षण करते हुए राजापट्टी- थावे रेल खंड पर नवविर्मित ओवर हेड ट्रैक्शन के स्टैंडर्ड मानकों के अनुसार संस्थापन , विधुतीकृत क्षेत्र में संस्थापित नये सिगनलो, पावर सब स्टेशनों, टर्न आउट्स, ब्लास्टिंग एवं पैकिंग, कर्वेचर पर पर्याप्त क्लियरेंस,पॉइंट्स एंड क्रासिंग,रेलवे ट्रैक पर ओवर हेड लाइन फिटिंग्स, कलर लाइट सिगनल, स्टेशन वर्किंग रूल बुक, ब्लाक इंस्टूमेंट, अर्थ लाइन फिटिंग्स एवं रेल ज्वाइंट्स इन्सुलेटरआदि का निरीक्षण किया।

उन्होंने इस खंड में पड़ने वाले समपार फाटक सं 24, दिघवादिघौली,सिधौलिया के समपार सं 39,33 ,रतनसराय स्टेशन के स्टेशन पैनल,रिले रूम, जनरेटर रुम, कर्व संख्या 40, इंजीनियरिंग गैंग संख्या 12 CT एवं 95 का संरक्षा ज्ञान परखा, मांझागढ़,गोपालगंज, मेजर ब्रिज संख्या 105 एवं थावे जं रेलवे स्टेशन का भी विधिवत निरीक्षण किया । ततपश्चात रेल संरक्षा आयुक्त अपनी स्पेशल से थावे जंक्शन स्पीड ट्रायल करते हुए 47 मिनट में राजापट्टी स्टेशन पहुंचे। स्पीड ट्रायल के दौरान निरीक्षण स्पेशल ट्रेन ने 80 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति को छुआ। इस मौके पर पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय एवं वाराणसी मंडल एवं निर्माण संगठन के विभिन्न वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे.

इस अवसर पर चीफ प्रोजेक्ट डायरेक्टर रेल विद्युतीकरण सुधांशु कृष्ण दुबे ,प्रमुख मुख्य इंजीनियर विद्युत  बेचू राय, प्रमुख मुख्य सिगनल इंजीनियर आर.के.पाण्डेय,मंडल रेल प्रबंधक  विजय कुमार पंजियार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 पी.के.पाठक,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक रोहित गुप्ता,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर-2 त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर कर्षण सत्येन्द्र कुमार यादव, सहायक सुरक्षा आयुक्त छपरा एस.पी.मिश्रा , स्टेशन डायरेक्टर छपरा संजय शर्मा एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

Exit mobile version