Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के शिक्षक कर्मचारियों ने दिया धरना

जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के शिक्षक कर्मचारियों ने दिया धरना

Chhapra: शिक्षक–कर्मचारी समन्वय समिति के आवाहन पर शुक्रवार 12 जनवरी 2024 को जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के शिक्षक कर्मचारी विश्वविद्यालय गेट से विश्वविद्यालय मुख्यालय कार्यालय तक प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन में मुख्य रूप से तानाशाही आदेश वापस लो, शिक्षा विभाग की तानाशाही नहीं चलेगी, विवादास्पद पत्र वापस लो आदि के नारे लगाए गए. कर्मचारी कतारबद्ध होकर गेट से विश्वविद्यालय कार्यालय पहुंचे.

प्रदर्शन का नेतृत्व ब्रजकिशोर सिंह, महामंत्री बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के महामंत्री जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के अध्यक्ष शीलानाथ सिंह, सचिव आलोक कुमार, इंटर काउंसिल के रोशन कुमार आदि कर रहे थे.

वही वित्त रहित विद्यालय एवं महाविद्यालय के भी शिक्षक कर्मचारी भी इस विरोध में शामिल थे. विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर जाकर जुलूस धरने में परिवर्तित हो गया और सभी कर्मचारी विश्वविद्यालय मुख्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. बारी–बारी से सभी नेताओं ने धरने को संबोधित करते हुए अपनी मांगों और सरकार की तानाशाह नीति का विरोध किया.

उनका कहना था कि सरकार हमारी मांगों को अनसुनी कर देती है मांगों पर कोई निर्णय नहीं लेती है तो फिर 16 जनवरी को पटना में एक समन्वय समिति की बैठक होगी जिसमें आगामी संघर्ष का निर्णय लिया जाएगा.

Exit mobile version