Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 85 प्रतिशत हुआ मतदान

Chhapra: विधान परिषद की सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव को लेकर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.  मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है जो शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान मतदाताओं में मतदान को लेकर ख़ासा रुझान देखने को मिला. मतदाता मतदान करने के लिए कतारों में खड़े दिखें.

मतदान का प्रतिशत 
समय ———— मतदान का प्रतिशत 
सुबह 10 बजे ————-11.32 प्रतिशत
दोपहर 12 बजे———-   37.05 प्रतिशत 
दोपहर 2 बजे———-   63.90 प्रतिशत 
शाम  4 बजे———-   78.54 प्रतिशत 

शाम 5 बजे ——85 प्रतिशत

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव में 5 जिलों के कार्यरत शिक्षक और विश्वविद्यालय शिक्षकों ने मतदान किया. कोविड के मद्देनजर इस चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई थी.

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के लिए 12 प्रत्याशी है मैदान में

ये है प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव
2. अशोक कुमार
3. रणजीत कुमार
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह,
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कुल 10371 मतदाता

जिनमे सारण में 3448, सीवान में 2335, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में 1998, गोपालगंज में 1390 और बेतिया (पश्चिम चंपारण) में 1200 मतदाता है.

इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 8553 है वही 1785 महिला मतदाता है.

Exit mobile version