Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षको ने होलिका के बदले जलाया मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पुतला

Chhapra: नियोजित शिक्षकों द्वारा समान काम समान वेतन सहित अन्य मांगों को लेकर जारी हड़ताल के 22वे दिन होलिका दहन किया गया. शिक्षको ने नए अंदाज में सरकार के प्रति अपना विरोध प्रकट करते हुए. पुतला दहन किया गया.

जिले के 20 प्रखंड में राज्य सरकार की दमनकारी नीति, शिक्षको पर की गई कार्रवाई होली में वेतन भुगतान ओर रोक लगाने को लेकर हड़ताली शिक्षको द्वारा पुतला दहन किया गया. हड़ताली शिक्षकों द्वारा होली के पूर्व होलिका दहन कार्यक्रम पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आर के महाजन का पुतला जलाया गया. हड़ताली शिक्षको का कहना है कि सरकार शिक्षकों से लड़ाई लड़ रही है. होली के अवसर पर शिक्षको का वेतन भुगतान रोक दिया गया. यह इस राज्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है शिक्षको के बच्चें होली पर रंग अबीर कपडों के लिए तरस कर रह गए. एक तो वेतन कम और सरकार द्वारा कर दिया गया वेतन ही बंद. शिक्षको ने कहा कि इस बार राज्य के नियोजित शिक्षक होली नही मनाएंगे. लेकिन अगर यही हठधर्मी सरकार रही तो उन्हें दिवाली भी हम नही मनाने देंगे.

Exit mobile version