Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों ने कहा सरकार कर रही है शोषण

छपरा: समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग के साथ साथ शिक्षकों की अन्य मांगों को लेकर चल रहे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में शिक्षकों द्वारा धरना दिया गया.

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा नगरपालिका चौक पर आयोजित इस धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने हक़ को लेकर आज एकजुट हो रहे हैं.

सरकार न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर शिक्षकों को शोषित कर रही है.सरकार को निद्रा से जगाने के लिए संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जा रहा है.जिंसके तहत जिला मुख्यालय में धरना देकर सभी शिक्षक अपनी मांग को रख रहें है.

उन्होंने कहा कि सरकार समान कार्य के लिए समान वेतन देने के साथ साथ सेवाशर्त का निर्धारण करें, सभी शिक्षको को राज्यकर्मी का दर्जा दें, स्थानांतरण, अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे देने के साथ उन्हें गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त रखें.

धरने को जाहिर अहमद हुसैन, दिलीप कुमार, सुरेंद्र राम, दिनेश सिंह, रवींद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश तिवारी, राकेश कुमार सिंह, राष्मिलता, बबिता कुमारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को शिक्षकों का हक़ देना होगा.उनका कहना था कि जब तक मांग पूरी नही की जायेगी तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

उन्होंने बताया कि आगामी 21 मार्च को मशाल जुलूश तथा 23 मार्च से अनिश्चित कालीन विधानसभा घेराव किया जायेगा.

Exit mobile version