Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों को सितम्बर के वेतन में मिलेगा 28 प्रतिशत डीए

Chhapra: जिले में कार्यरत शिक्षकों को सितम्बर के वेतन का भुगतान 28 प्रतिशत DA के साथ होगा. इसके लिए स्थापना डीपीओ निशांत गुंजन ने आदेश जारी किया है. साथ ही साथ जुलाई के महगांई भत्ता के बकाया अंतर वेतन को अक्टूबर और अगस्त के बकाया अंतर वेतन का भुगतान नवंबर में किया जाएगा.
जारी पत्र में कहा गया है कि वित्त विभाग के सचिव से निर्गत पत्र के दिशा निर्देश के अनुसार सितम्बर माह के वेतन का भुगतान 17 प्रतिशत महगांई भत्ता से बढ़कर 28 प्रतिशत की दर से भुगतान किया जाएगा. साथ ही जुलाई 2021 का अक्टूबर तथा अगस्त 2021 का नवंबर में वेतन के साथ अंतर भुगतान किया जाएगा.

बताते चले कि कोरोना के मद्देनजर केंद्र और राज्य सरकार ने सरकारी कर्मियों को महगांई भत्ते पर रोक लगाई थी. लेकिन विगत माह में एक मुश्त 11 प्रतिशत महगांई भत्ता बढ़ाया गया है. जिसको 1 जुलाई 2021 से मान्य किया गया है.

Exit mobile version