Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

शिक्षकों को अब देना होगा पेशाकर, जारी हुआ स्लैब

Chhapra: सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों के वेतन से पेशावर की कटौती की जाएगी. पेशाकर कटौती को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह द्वारा सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधान के लिए पत्र निर्गत किया गया है.

डीपीओ श्री सिंह द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सारण जिले के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत वैसे शिक्षक जिनको वेतन मद में 1 वर्ष में तीन लाख से अधिक की राशि प्राप्त होती है, उनसे पेशा कर कटौती की जाएगी.

श्री सिंह ने कहा है कि पेशाकर अधिनियम 2011 के तहत हो रही इस कटौती को ट्रेजरी में चालान के माध्यम से जमा किया जाएगा. साथ ही इस कटौती को जमा करने वाले शिक्षक चालान की प्रति कार्यालय को उपलब्ध कराएंगे.

पेशाकर के लिए निर्धारित स्लैब

जारी पत्र के अनुसार शिक्षकों के पेशाकर कटौती को लेकर स्लैब निर्धारित है जिसके अनुसार कर जमा किया जाएगा.

3 लाख प्रतिवर्ष तक वेतन पाने वाले को शून्य

3 लाख 1 रुपया प्रति वर्ष वेतन पाने वाले को 1 हजार पेशा कर

5 लाख 1 रुपया प्रतिवर्ष वेतन पाने वाले को 2 हजार रुपया

10 लाख 1 रुपया वेतन पाने वाले को 2500 रुपया

पेशाकर जमा करना है.

Exit mobile version