Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेड क्रॉस ने विश्व स्वास्थ्य दिवस पर संगोष्ठी का किया आयोजन

छपरा: विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर शहर के मिश्रीलाल आर्य कन्या विद्यालय के प्रांगण इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी के विषय ‘तनाव’ पर सभी वक्ताओं ने छात्राओं को विस्तार से बताया.

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी भास्कर प्रियदर्शी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपनी क्षमता को पहचाने, अपनी क्षमता अनुसार ही विषय का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि अभिभावक जो बनना चाहते थे दुर्भाग्यवस नही बन पाए तो अपने बच्चों को वही बनता देखना चाहते है.

वरिष्ठ पत्रकार एच. के. वर्मा ने छात्राओं को तनाव से बचने की तरीका बताया. कार्यक्रम का संचालन संस्था की सचिव ज़ीनत जेड मसीह ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

इस अवसर पर प्रो. ए. डी. मसीह, पवन कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम पदाधिकारी विवेक कुमार, विद्यालय के प्राचार्य अनिल मिश्रा, डॉ शशि कान्त परासर, अजित मसीह, समेत कई लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version