Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

जागरूकता रथों के माध्यम से मतदाताओं को किया जायेगा जागरूक

Chhapra: विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी है. सोमवार को सारण जिला के मतदाताओं को मतदान के लिए अभिप्रेरित करने एवं मतदान के दौरान उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं की जानकारी देने के लिए मतदाता जागरूकता रथों को सारण समाहरणालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने रवाना किया.

जिलाधिकारी के द्वारा दो प्रचार रथों को रवाना किया गया जो सारण जिला के सभी प्रखण्डों में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाएँगे. इन प्रचार रथों को फ्लैकसी से सजाया गया है तथा उस पर मतदान के महत्व संबंधी स्लोगन लिखा हुआ है. उस पर मतदाता हेल्प लाइन 1950 को भी दर्शाया गया है. साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर डायल कर मतदान प्रक्रिया एवं मतदाता सूची संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.

इसे भी पढ़िए: UNLOCK-4 की गाइडलाइंस जारी, 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में जिनका भी नाम नहीं है और वे 18 वर्ष की आयु के हो गये हैं वे लोग अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने हेतु आवेदन करें. जिलाधिकारी ने कहा कि 1 जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है. उससे संबंधित आवेदन का प्रपत्र सभी वीएलओ के पास उपलब्ध है. नाम जोड़ने के लिए आवेदन ऑनलाइन भी किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की सक्रिय एवं प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित हो उसके लिए जिला स्वीप कोषांग के द्वारा स्वीप कार्यक्रम भी तैयार किया गया है.

इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचन शाखा के कर्मी गण उपस्थित थे.

Exit mobile version