Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा जंक्शन पर मिला संदिग्ध पैकेट, जांच में जुटे अधिकारी

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी उत्सर्ग एक्सप्रेस के शौचालय से संदिग्ध पैकेट के बरामद होने से अफरातफरी मच गई. मौके पर आरपीएफ, जीआरपी और बम निरोधक दस्ता जांच के लिए पहुंची. जिसके बाद पॉलीथिन में रखे गए संदिग्ध सामान प्लेटफॉर्म से दूर ले जाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार फरुखाबाद से छपरा आने वाले उत्सर्ग एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर खड़ी थी. सफाई के दौरान सफाई कर्मचारी की नजर संदिग्ध पैकेट पर पड़ी जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पैकेट को अपने कब्जे में कर जांच में जुट गई.

वही दूसरी ओर स्वच्छता पखवाड़ा के शुरुआत करने पहुंचे पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम एसपी त्रिवेदी ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. इस विषय में कुछ भी बताना जल्दबाजी होगी.

आपको बता दें कि फरुखाबाद छपरा उत्सर्ग एक्सप्रेस ही छपरा टाटा एक्सप्रेस बन कर टाटा के लिए प्रस्थान करती है.

Exit mobile version