Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

ऐसा शहर जहां अब 2021 में दिखेगा सूर्य, 23 जनवरी को होगा सूर्योदय, जानिए ऐसा क्या है

अमेरिका में एक शहर ऐसा भी है जहां लोगों को दो महीने तक सूर्य नहीं दिखाई देगा. अमेरिका के अलास्का में लोग अगले 2 महीने तक अंधेरे में रहने वाले हैं. अब इस शहर में 23 जनवरी को स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे सूर्योदय होगा. सरकार ने आधिकारिक रूप से 65 दिन तक अंधेरा रहने की घोषणा कर दी है.

दरअसल, अलास्का ध्रुवीय इलाके में आता है, इसके उतकियागविक शहर में अब 23 जनवरी को सूर्य नजर आएगा. उत्तरी ध्रुव की तरफ आगे बढ़ते हुए सर्दियों में कुछ जगहों पर दिन इतने छोटे होते हैं कि वहां रोशनी नहीं होती. यहां सर्दियों में दिन में भी अंधेरा रहता है, क्योंकि आर्कटिक सर्किल की ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से सूरज यहां क्षितिज से ऊपर ही नहीं आ पाता. इस स्थिति को ‘पोलर नाइट्स’ कहा जाता है.

4 हजार की आबादी वाले उतकियागविक में सूरज और रोशनी के बिना मौसम काफी ठंडा रहता है. कई बार यहां तापमान माइनस 10 से 20 डिग्री तक पहुंच जाता है. दो महीने के अंधेरे में शहर का औसत तापमान भी माइनस 5 डिग्री से नीचे ही रहता है.

Exit mobile version