Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दरभंगा से फिरोजपुर के बीच चलेगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

छपरा: गर्मी की छुट्टियों में यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर के बीच एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है.

गाड़ी संख्या 04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी फिरोजपुर से प्रत्येक मंगलवार 9 मई से 27 जून, 2017 तक तथा 04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी दरभंगा से प्रत्येक वृहस्पतिवार 11 मई से 29 जून, 2017 तक चलायी जायेगी. कुल 8 ट्रिपों में चलायी जाएगी.

04974 फिरोजपुर-दरभंगा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
फिरोजपुर से 19.10 बजे प्रस्थान कर फिल्लौर, लुधियाना, सरहिन्द, दूसरे दिन राजपुरा, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाॅपुर स्टेशनों पर रूकते हुए सीतापुर कैंट से 11.50 बजे, गोण्डा से 14.30 बजे, गोरखपुर से 17.45 बजे, देवरिया सदर से 18.35 बजे, सीवान से 19.55 बजे, छपरा से 21.15 बजे छूटकर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, तीसरे दिन समस्तीपुर रूकते हुए 3.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी.

04973 दरभंगा-फिरोजपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी
दरभंगा से 07.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए छपरा से 13.30 बजे, सीवान से 15.10 बजे, देवरिया सदर से 16.10 बजे, गोरखपुर से 17.50 बजे, गोण्डा से 20.50 बजे, सीतापुर कैंट से 23.50 बजे छूटकर दूसरे दिन शाहजहाॅपुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, जगाधरी, अम्बाला कैंट, राजपुरा, सरहिन्द, लुधियाना, फिल्लौर स्टेशनों पर रूकते हुए 17.30 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में शयनयान श्रेणी के 12, साधारण श्रेणी के 03 तथा एस.एल. आर. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगेगे.

Exit mobile version