Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मशरक केंद्रीय विद्यालय में दो पाली में हो पढ़ाई, सांसद ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

मशरक केंद्रीय विद्यालय में दो पाली में हो पढ़ाई, सांसद ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

Chhapra: महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने केंद्रीय विद्यालय मशरक में दो शिफ्ट में पढ़ाई आरंभ करने की मांग की है जिससे के महाराजगंज संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले पानापुर, मशरक, इसुआपुर, तरैया सहित अन्य प्रखंडों को इसका लाभ मिल सकें.

सांसद श्री सिग्रीवाल ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री को पत्र देते हुए कहा है कि महाराजगंज संसदीय क्षेत्र दो जिले में विस्तारित है. जिसमे मशरक में एक केंद्रीय विद्यालय अवस्थित है. वर्तमान में इस विद्यालय में एक पाली में पढ़ाई होती है. आबादी की दृष्टि से क्षेत्र के अभिभावकों की आशा है कि उनके भी बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण और अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए केंद्रीय विद्यालय मशरक में दो पालियों में पढ़ाई शुरू कराना अत्यंत ही आवश्यक है.

इस स्थिति में उन्होंने शिक्षा मंत्री से दो पालियों में पढ़ाई शुरू करने की मांग की है.

Exit mobile version