Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

स्ट्रांग रूम में रखें गए EVM, सुरक्षा के कड़ें बंदोबस्त

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. इसके बाद सभी विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम को जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. स्ट्रांग रूम के बाहर कई लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि किसी भी गड़बड़ी से बचा जा सके.

बुधवार को सारण के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए.

आपको बता दें कि सारण के 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए 3 नवंबर को मतदान हुए हैं. मतों की गिनती 10 नवंबर को होनी हैं. फिलहाल बिहार में एक चरण का चुनाव बाकी है जो 7 नवंबर को होगा. जिसके बाद मतों की गिनती की जाएगी. इस दौरान ईवीएम की सुरक्षा के लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं. ईवीएम में सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्र से कुल 144 प्रत्याशियों की किस्मत बंद है. किस प्रत्याशी ने किस विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज की है इसका फैसला 10 नवंबर को सभी के सामने आएगा.

Exit mobile version