Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त, नही मिला कोई लाभ

Patna: राज्य में चल रही नियोजित माध्यमिक एवं प्रारंभिक शिक्षकों की हड़ताल समाप्त करने की पहल हुई है. सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन ने पत्र जारी करते हुए राज्य में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल को कोरोना वायरस को लेकर समाप्त करने का पत्र माध्यमिक शिक्षक संघ एवं संघर्ष समन्वय समिति के अध्यक्ष को जारी किया गया.

जारी पत्र में प्रधान सचिव ने कहा है कि कोरोना वायरस को लेकर शिक्षको की मांगों पर वार्ता स्थिति सामान्य होने पर की जाएगी. पत्र में यह भी कहा गया है कि शिक्षकों पर की गई निलंबन एवं बर्खास्तगी को वापस लिया जाएगा. साथ ही साथ हड़ताल अवधि के वेतन भुगतान का सामंजन के बाद किया जाएगा.

इसके बाद दोनों संघो के अध्यक्ष ने आपसी सहमति के बाद हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी.

Exit mobile version