Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे नर्सिंग ट्यूटर स्टॉफ और डाटा ऑपरेटर

Chhapra: अस्पताल में संविदा कर्मियों के साथ साथ एएनएम स्कूल स्टाफ और डाटा ऑपरेटर कर्मी अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. मंगलवार से संविदा कर्मियों को समर्थन देते हुए एएनएम स्कूल स्टाफ भी डीएचएस परिषर में धरने पर बैठ गये.

इस संबंध में डाटा ऑपरेटर संघ के सचिव ऋषिन्द्र कुमार ने बताया कि अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर डाटा ऑपरेटर और मल्टी परपस स्टाफ संघ द्वारा अनिश्चित कालीन धरना दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग संविदा कर्मियों को नियमित करते हुए राज्य सरकार के कर्मचारियों की तरह सेवा बहाल करें. उन्होंने कहा कि समान कार्य के बदले समान वेतन सहित कई अन्य मांगों को लेकर यह धरना अनिश्चितकालीन चेलेगा. धरने पर बैठने वालों में आफ़ताब आलम इद्रीशी, सुजाता कुमारी, सहित नर्सिंग ट्यूटर स्टॉफ डाटा ऑपरेटर मौजूद थे.

Exit mobile version