Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कम दर में विभिन्न डायग्नोस्टिक जांच के लिए SRL ने शिशु पार्क में लगाया शिविर

Chhapra: SRL डायग्नोस्टिक द्वारा गुरुवार को शहर के शिशु पार्क में स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न डायग्नोस्टिक जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान शिशु पार्क में टहल रहे लोगों के विभिन्न डायग्नोस्टिक सम्बंधित जांच काफी कम दर में की गई. इस दौरान लोगों के थॉयरॉइड t3, t4 टेस्ट, कोलेस्ट्रॉल आदि की जांच की गई. इसके अलावा लोगों के खून, ग्लूकोस TSH अन्य की भी जांच काफी कम दर में की गई. वहीं 4 घंटे में थॉयरॉइड जांच का रिपोर्ट भी उपलब्ध कराया.

जांच शिविर में सैकड़ों लोगों के विभिन्न टेस्ट कराया। गए गौरतलब है कि द्वारा छपरा में पिछले 6 महीने से विभिन्न जगहों पर जांच शिविर लगाया जा रहा है. जिसमें काफी कम दर में लोगों के विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित टेस्ट कराया जा जा रहा है.

इसके अलावें आगामी 24 जनवरी को प्रभुनाथ नगर और 31 जनवरी को पुलिस लाइन में डायग्नोस्टिक टेस्ट आयोजित किया जाएगा. शिशु पार्क में आयोजित इस जांच शिविर में डॉ प्रीति प्रकर्ष त्रिवेदी, प्रिंस, राहुल कुमार आदि लोगों ने जांच शिविर में सहयोग किया.

Exit mobile version