Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

होली के अवसर पर नई दिल्ली-बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, देखिये समय सारिणी

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये नई दिल्ली-बरौनी के मध्य 04 फेरों में त्योहार विशेष ट्रेन चलायी जायेगी. विशेष ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

इसे भी पढ़ें: भूतपूर्व मुख्यमंत्री महामाया बाबू के नाम पर हाल्ट बनाने की सांसद सिग्रीवाल ने की मांग

 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी

 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी 19, 23, 26 एवं 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुँचेगी.

04039 बरौनी-नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी

वापसी यात्रा में 04039 बरौनी-नई दिल्ली त्योहार विशेष गाड़ी 20, 24, 27 एवं 31 मार्च, 2021 को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.17 बजे, छपरा से 22.35 बजे, सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजे, लखनऊ से 07.10 बजे, बरेली से 11.02 बजे तथा मुरादाबाद से 12.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 16.15 बजे पहुॅचेगी.

इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकुलित तृतीय श्रेणी के 06, वातानुकुलित द्वितीय श्रेणी का 02 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

 

Exit mobile version