Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

छपरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए स्पेशल ट्रेन, देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्योहर में यात्रियों की हो रही अत्यधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुये 05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 24 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को एवं 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान पूजा विशेष गाड़ी का संचलन 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

05063 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी 20 अक्टूबर ये 24 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 16.15 बजे प्रस्थान कर सीवान से 17.25 बजे, देवरिया सदर से 18.50 बजे, गोरखपुर से 20.55 बजे, खलीलाबाद से 21.33 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोंडा से 23.20 बजे, दूसरे दिन बादशाहनगर से 01.43 बजे, ऐशबाग से 02.20 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 04.30 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 06.05 बजे, रागौल से 06.25 बजे, बांदा से 07.45 बजे, चित्रकूट धाम से 08.47 बजे, सतना से 12.15 बजे, कटनी से 13.45 बजे, जबलपुर से 16.15 बजे, इटारसी से 20.05 बजे, तीसरे दिन भुसावल से 00.15 बजे, नासिक रोड से 03.35 बजे तथा कल्याण से 06.30 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07.25 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीवान पूजा विशेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2023 तक प्रत्येक रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.45 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 13.20 बजे, नासिक रोड से 16.10 बजे, भुसावल से 19.35 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.30 बजे, जबलपुर से 04.50 बजे, कटनी से 07.00 बजे, सतना से 08.40 बजे, चित्रकूट धाम से 12.42 बजे, बांदा से 14.05 बजे, रागौल से 14.45 बजे, भरूवा सुमेरपुर से 15.10 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.50 बजे, ऐशबाग से 19.00 बजे, बादशाहनगर से 19.47 बजे, गोंडा से 21.55 बजे, बस्ती से 23.10 बजे, खलीलाबाद से 23.35 बजे, तीसरे दिन गोरखपुर से 00.40 बजे तथा देवरिया सदर से 01.40 बजे छूटकर सीवान 03.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोच तथा वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 20 कोचों सहित कुल 22 लगाये जायेंगे।

Exit mobile version