Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

होली में छपरा आने के लिए रेलवे ने विशेष ट्रेन चलाने का लिया फैसला, देखिये टाइम टेबल

Chhapra: होली के मौके पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 05101/05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

05102 दिल्ली-छपरा जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी दिल्ली से 18, 25 मार्च एवं 01 अप्रैल को दिल्ली से छपरा के लिए चलेगी. यह गाड़ी दिल्ली से दोपहर 14.00 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज, खोरासन रोड, आजमगढ़, मुहम्मदाबाद, मऊ, बलिया के रास्ते अगके दिन सुबह 10.55 बजे पहॅुचेगी.

छपरा से दिल्ली के लिए

वापसी यात्रा में यह गाड़ी 05101 छपरा-दिल्ली जनसाधारण साप्ताहिक विशेष गाड़ी छपरा से 17, 24 एवं 31 मार्च को शाम 4 बजे प्रस्थान कर बलिया, मऊ, मुहम्मदाबाद आजमगढ़ के रास्ते शाहगंज से 21.15 बजे, फैजाबाद से दूसरे दिन 00.50 बजे, लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 03.03 बजे, बरेली से 06.48 बजे, मुरादाबाद से 09.10 बजे छूटकर दिल्ली 12.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में जनसाधारण विशेष गाड़ी में साधारण श्रेणी के 19 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 21 कोच लगेंगे.

Exit mobile version